संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
प्रा मोहन वनखंडे जी के पचासवें सुवर्ण रूप जन्मदिन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
एक प्राध्यापक से लेकर शुरू हुआ सफर मिरज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक संघटक तक .. जी हा यह बात है बहुत हि सामान्य कुटुंब मे जन्मे प्रा मोहन वनखंडे जी कि आज जिस उचाई पर प्रा वनखंडे जी पोहचे है बडी मेहनत लगन और लोगों का आपना पन पाकर । आज भाजपा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख दावेदार माने जाने भाजप अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव है प्रा मोहन वनखंडे जो पहले से ही लोगों मे एक विश्वास के साथ खरे उतरे । एक सामान्य परिवार मे पले बडे प्रा वनखंडे सर ने अपनी शिक्षा भी बहोत हि मुष्कीलो मे पूरी कर मिरज शहर के विद्या मंदिर स्कूल मे अध्यापन कार्य शुरू किया देखते देखते स्कुल के बचो मे उनके अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ती गई अपने अध्यापन मे पहले से ही कुशल रहे प्रा मोहन जी ने राजकीय क्षेत्र मे भी अध्ययन शुरू किया खास तोर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा भाजप के जेष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस जी के संपर्क मे रहे प्रा मोहनजी केंद्रीय मंत्री अमित जी शहा के भी करीबी माने जाते है । प्रा मोहन जी का संघटन कौशल्य देख भाजपा नेतृत्व ने उनको अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य सचिव पद कि बडी जिम्मेदारी भी सौपी है । आज मिरज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे उनके संघटन कौशल्य से उनके साथ बड़ी संख्या मे युवक युवती शामिल हो रहे है । प्रा मोहनजी को पहिले से हि सामाजिक कार्य मे रुची रही है आज भी उनके पचास वे जन्म दिन पर कोई भी नाच गाने जैसा कार्यक्रम न रखते हुए मिरज मे स्थित गणेश तालाब की साफ सफाई, अनाथ बच्चे भुके नागरिक को खाना खिलाना और पेड़ पौधे लगाने जैसे उपक्रम का आयोजन किया है आज सुबह से उनके जन्मदिन पर उनके बेटे उद्यमी सागर वनखंडे जी जो कि भाजपा युवा मोर्चा के राज्य सचिव है अपने पिता की तरह संघटन कौशल्य मे माहिर है समाज के प्रति आस्था रख कर अपने साथीयो के साथ गणेश तालाब कि स्वच्छता करने निकल पडे है । कल एकत्तिसी तारीख को प्रा मोहन जी के जन्मदिन पर पशु ओ को चारा खिलाना सो से भी जादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाने की कोशिश करना अनाथ आश्रम जा कर बच्चे जो अनाथ है उनके प्रति आस्था से फल खिलाना और सबसे बंदी बात कि सरकारी अस्पताल मे नवजात शिशु और माता ओ के सुविधा के लिये हिरकणी कक्ष कि स्थापन करने जैसे कार्यक्रम आज से शुरु हो रहे है । आज सुबह से उनको बधाई देने नागरिक जमा हो रहे है ।


















Leave a Reply