चिकित्सा विभाग के कार्मिकों का अवकाश निरस्त, 1070 हेल्पलाइन नंबर जारी
बढ़ती गर्मी को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर
बांसवाड़ा पुर्णानंद पांडे संवाददाता 9414 267 596 7300 267596
शक्ति दिवस पर विभिन्न जांचों के साथ गर्मी से बचने का संदेश भी दिया गया।
बांसवाड़ा।
बढ़ती गर्मी को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने आदेश जारी कर सभी चिकित्सा और स्पार्ट कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए है। विशेष परिस्थिति में सक्षम स्वीकृति के उपरान्त ही अवकाश स्वीकृत करने और मुख्यालय पर सूचित करने के लिए कहा गया है।
डॉ ताबियार ने आदेश जारी कहा कि आमजन में प्रचार प्रसार करें कि वह हिटवेव की स्थिति में 1070 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते है। वहीं 108 और 104 नंबर पर भी आकस्मिक जानकारी दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में लू-तापघात मरीजों के लिए बेडस आरक्षित करने के लिए कहा है। एंबुलेंस में एयर कंडीशनर की स्थिति सुदृढ़ रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने संस्थानों में बिजली आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।