राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर: शहर के काशीपुर पुरानी महिला कॉलेज रोड वार्ड 34 स्थित अवैधरूप से संचालित विवादित जनता हॉस्पिटल बन गया लूट का अड्डा,
यहाँ आने वाले गरीब गुरबों का इलाज के नाम पर हो रहा शोषण, गरीब मरीजों का कंपाउंडर के द्वारा इलाज किया जाता है।
एक बार फिर जनता हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज के नाम पर हो-हंगामा हुआ और बीच बचाव के लिए आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दिया और मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। इस अवैध हॉस्पिटल के द्वारा गांव गांव में एजेंट को बहाल किया गया है, जिससे गरीब लाचार बेबस लोगों का शोषण इलाज के नाम पर लगातार अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है।