रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म , सबसे कम मुंगेर में वोटिंग हुई है।
वहीं मुंगेर में भाई के बदले वोट देने पहुंच गया मतदान केन्द्र में इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया , ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान ने बताया कि यह अपने भाई का आधार कार्ड और मतदान पर्ची लेकर कर लाइन में लग हुआ था इस का उम्र बहुत ज्यादा होने पैर इस पर सख हुआ । जब इसका आधार चेक किया तो इसका उम्र 20 साल है , पुछताछ के कर्म इसने काबुल किया , वहीं मुंगेर में वोटिंग के दौरान दो बूथों पर पत्थर बाजी हुई। बूथ संख्या, 145.146, पर असामाजिक तत्वों ने किया, इनका कहना है पर्ची नहीं देने पर हुआ।