जनसम्पर्क अभियान के तहत आज
अररिया_ लोकसभा के नरपतगंज मै विधानसभा क्षेत्र के खैरा पंचायत के कई गांव का दौरा कर रहे हैं,महागठबंधन प्रत्याशी शाहनवाज़ आलम साहेब को मिल रहा है अपार समर्थन साथ में रहे नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल यादव बटुरबाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्ग तैयब पुत्र आजाद आलम और अपने सभी दल के साथ नरपतगंज में
अपने जनसमपर्क अभियान में लोगों तक अपना सन्देश पहुँचाया,वो अपने विकास के रोड मैप भी लोगों तक साझा कर रहे हैं. सड़कें, स्कूल, अस्पताल, रोजगार, कैसे बेहतर हो इसका सन्देश जन जन तक पहुंचा रहे हैं:: लोकसभा के सांसद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने कहा की आने वाले
7 मई को लालटेन के सामने वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से कामयाब बनायें।
रिपोर्टर अवेश आलम