संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
लोकसभा चुनाव २०२४ ; महानिरीक्षक की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का दूसरा मिश्रण
लोकसभा आम चुनाव चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 44-सांगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 7 मई 2024 को वोटिंग होगी । इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन 5 अप्रैल को किया गया था । महानिरीक्षक परमेश्वरम बी., कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राजा दयानिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ।इस अवसर पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ज्योति पाटिल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीता शिंदे, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी यासीन पटेल और अन्य उपस्थित थे. पहला यादृच्छिकीकरण निर्वाचन क्षेत्रवार था। आज का द्वितीय रेण्डमाइजेशन मतदान केन्द्र के अनुसार किया गया। इस अवसर पर बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं वीवीपैट के अनुसार अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राजा दयानिधि ने जानकारी दी.।कलेक्टर डॉ. दयानिधि ने कहा कि राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए मतदाता सूची उपलब्ध है और संबंधितों को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए। राजा दयानिधि ने कहा, वोटर पेपर का वितरण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिना मतदाता पहचान पत्र के मतदान के लिए 12 पहचान प्रमाणों को स्वीकार किया है.।