इन्डोर स्टेडियम को जल्दी बनाने करें प्रयास : स्थानीय बच्चों को मिल सके इसका लाभ – क्षेत्रीय सांसद श्रीमती राय
विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
भिण्ड 22 जनवरी 2026/

क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि, नगर परिषद गोरमी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा महेश्वरी जाटव, जनपद भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सरोज बघेल, कलेक्टर भिण्ड, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभाग अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्तियों तक भी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि विभाग अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो और योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मिले इस ओर कार्य किया जाए।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर कोई मजरा छूटे नहीं इसका आंकलन करने निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली तथा प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग अंतर्गत कनेरा सिंचाई उद्वहन योजना तथा पार्वती काली सिंध परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही केनालों की सफाई के संबंध जानकारी तथा दो वर्ष में कराई गई सफाई, सफाई पर व्यय एवं सफाई के माध्यम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण कराने निर्देश दिए। एमजेएस के पास बन रहे इन्डोर स्टेडियम की लागत राशि, पूर्णता का समय और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन्डोर स्टेडियम जितना जल्दी हो सके पूर्ण कराएं ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
सांसद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल योजना की समीक्षा की। उन्होंने कितनी पंचायतों में नल जल योजना पूर्ण हो चुकी हैं कितने में प्रगतिरत हैं एवं कब तक पूर्ण होंगी के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आगामी कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नल जल योजना प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है इसका कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती राय ने पीएमश्री विद्यालय/महाविद्यालय की समीक्षा के दौरान जिले में चिन्हित स्कूलों की जानकारी ली, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल अधोसंरचना के लिए दिए गए बजट तथा व्यय राशि की जानकारी ली तथा सभी चिन्हित स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमश्री विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में संचालित कुल आंगनवाड़ी केंद्रों, अशासकीय भवन तथा शासकीय भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों एवं इनके सुचारू रूप से संचालन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कोविड बाल आशीर्वाद योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में टीवी मरीजों की संख्या, निक्षय मित्र दल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर कितने टीवी मरीज ठीक हुए हैं, चिन्हित करने निर्देश दिए। उन्होंने 70प्लस आयुष्मान कार्ड की प्रगति, जिले में स्वास्थ्य विभाग भवनों के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यों, कृषि विभाग अंतर्गत रबी फसलों के रकवे की स्थिति, नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित कचरा वाहनों की स्थिति, नेशनल हाईवे, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, डूडा विभाग, ट्राईबल डिपार्टमेंट सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी विधिवत तरीके से लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता से लेकर कार्य करें।
















Leave a Reply