महुली में फुटबॉल का रोमांच चरम पर, जरही छत्तीसगढ़ की शानदार जीत, महुली ए–राबर्ट्सगंज मैच पुनः होगा
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में चल रहे 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेल प्रेमियों को जोश, जुनून और रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक देर शाम तक मैदान से जुड़े रहे।
दिन का पहला मुकाबला जरही (छत्तीसगढ़) और रांची (झारखंड) के बीच खेला गया। मैच से पूर्व क्लब के संरक्षक एवं मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद शुरू हुए मुकाबले में जरही छत्तीसगढ़ की टीम ने अनुशासित एवं आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में ही दो बेहतरीन गोल दाग दिए। रांची झारखंड की टीम ने दूसरे हाफ में कई आक्रामक प्रयास किए, लेकिन मजबूत डिफेंस के सामने गोल करने में असफल रही। अंततः जरही छत्तीसगढ़ ने यह मुकाबला 2-0 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। अंतिम सीटी के साथ ही पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
दिन का दूसरा मुकाबला महुली ए और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों की सांसें थाम दीं। इस रोमांचक मैच का शुभारंभ क्लब के संरक्षक राजन चौधरी (सेवानिवृत्त जिला जज एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने संतुलित खेल दिखाया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ के 15वें मिनट में महुली ए ने शानदार गोल कर बढ़त बना ली, वहीं 25वें मिनट में राबर्ट्सगंज की टीम ने जोरदार पलटवार करते हुए गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पहले 5-5 पेनल्टी में दोनों टीमों ने 3-3 गोल किए, फिर 1-1 पेनल्टी शूट में भी बराबरी बनी रही। अंततः निर्णय लिया गया कि यह मुकाबला 23 जनवरी को पुनः खेला जाएगा।
मैच में रेफरी की भूमिका दीपक सिंह एवं दिलीप कुमार कन्नौजिया ने निभाई, जबकि लाइंसमैन के रूप में राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया, विजेंद्र कुमार कन्नौजिया एवं राकेश कुमार कन्नौजिया मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कन्नौजिया, क्लामुद्दीन सिद्दीकी, सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अमरेश कुमार कन्नौजिया, मुकेश कुमार कन्नौजिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। पूरा खेल मैदान उत्साह, जोश और जयकारों से गूंजता रहा।
महुली में फुटबॉल का रोमांच चरम पर, जरही छत्तीसगढ़ की शानदार जीत, महुली ए–राबर्ट्सगंज मैच पुनः होगा

















Leave a Reply