संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली लोकसभा चुनाव; आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन; कांग्रेस कि और से विशाल पाटील पर बढ़ा दबाव
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण दिन आज है । आज अपनी अर्जी वापस लेने कि आखिरी तारीख है । सांगली लोकसभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पाटील पहले से चुनाव कि तैयारी मे लगे थे लेकिन महाविकास आघाडी मे शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) ने चंद्रहार पाटील कि उम्मेदवारी घोषित कर सबको चौका दिया था तब से जिले मे माहौल कुछ गर्म रहा है । काँग्रेस नेता विशाल पाटील अपनी बगावत पे कायम है । लेकिन कांग्रेस के प्रदेश नेता विशाल पाटील कि अर्जी को लेकर परेशान है । सांगली लोकसभा चुनाव मे इस बार बीजेपी के विद्यमान सांसद संजय पाटील का बडा सामना उनके साथ है } शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) के चंद्रहार पाटील इस बार पहिली बार लोकसभा चुनाव लड रहे है जो कि इन दोनो के मुकाबले नये माने जाते है । आज अपनी अर्जी वापस लेने का अंतिम दिवस है लेकिन विशाल पाटील अभि भी बगावत पे कायम है । कांग्रेस नेता विशाल पाटील ने हर गाव के हर एक बूथ पर अपने पैर जमाना शुरू किया है । जिले के कोने कोने से उनके कार्यकर्ता विशाल को मिलने सांगली उनके कार्यालय आ रहे है और अपना सपोर्ट उनके प्रति जता रहे है । लेकिन प्रदेश के नेताओं का बढ़ता दबाव देख इस बार विशाल पाटील अपनी अर्जी वापस लेंगे ? या नहीं इसका फैसला आज मुमकिन है ।


















Leave a Reply