संवाददाता अय्यूब आलम
गोंडा पूर्वी भारत की प्रसिद्ध खानकाह दरबारे आलिया मीनाईया, मीना नगर कर्बला रोड, गोंडा में हज़रत अमीर खुसरो र0अ0 एवं हज़रत शाह महबूब मीना अ0र0 की याद में 23 जनवरी को भव्य ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में, डॉ. लायक अली की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम की मध्यस्थता कारी निसार मीनाई ,संयोजन जावेद सिद्दीकी तथा संचालन सैयद वारिस चिश्ती द्वारा किया जाएगा।

दरबारे आलिया मीनाईया के ख़ादिम तबरेज़ आलम मीनाई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 23 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक महफिल-ए-बसंत, कुल शरीफ एवं दुआ की महफिल आयोजित की जाएगी। वहीं रात्रि 8:00 बजे से कुल हिंद नातिया मुशायरा प्रारंभ होगा।
नातिया मुशायरे में देश के प्रसिद्ध नातख़्वान एवं शायर मो. अली फैज़ी, महबूब ज़फ़र (दिल्ली), शम्स तबरेज़ (झारखंड), अख़्तर परवाज़ नईमी, डॉ. संजर कलकत्तावी, तुफ़ैल शम्सी ग़ाज़ीपुरी, ओवैस रज़ा इलाहाबादी, अम्बर मुशाहिदी, मौलाना मुकीम मुशाहिदी, आज़म मीनाई एवं शकील मीनाई अपने बेहतरीन कलाम पेश करेंगे।

















Leave a Reply