संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली पुलिस कि नागरिकों के प्रति सोशल मीडिया द्वारा जन जागरण मोहीम
इन दिनों बढ़ते अपराध को लेकर आम जनता में डर का माहौल है.। और तो और नशा खोर आदमी कब कहा नागरिकों को तकलीफ पोहोचाये इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है । इसी कारण जिले के पुलिस डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया द्वारा आम आदमी को ध्यान मे रख कर एक विशेष परियोजना चलायी है । जिसमे पुलिस कर्मी हो या पुलिस अफसर हो जनता कि सेवा में सतर्क है । नागरिक कोई भी आपत्ति को ना घबराये पुलिस को खबर करें । इस बारे में सत्यार्थ न्यूज के हमारे संवाददाता ने सांगली पुलिस के एस पी संदीप घुगे जी से बात कर अधिक जानकारी ली । एस पी घुगे जी बोले कि पिछले कई दिनो से खून हो या डकैती हो हमारे पुलिसकर्मी गुन्हेगार को पकडने मे कामयाब रहे है । हमेशा नागरिकों के साथ है उन्हे बिलकुल भी डरने कि जरुरत नही है । बस किसी भी आपत्ती मे कोई भी व्यक्ती ११२ नंबर डायल कर मदत ले सकता है । हमारी टीम उस पीडित व्यक्ती के पास मदत और राहत के लिये पोहोच जायेगी । सांगली जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पे छोटे छोटे नागरिकों के प्रति मिम्स बनायें है । जैसे कि ‘अगर लड़की हो या औरत हो तो अकेला अगर सफर कर रही है तो जो कोई उसके साथ बत्तमिजी करे तो फौरन एक्सो बारा नंबर डायल करें इति महाराष्ट्र पुलिस का आवाहन है’ । फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सांगली पुलिस नागरिकों के प्रति जन जागरण कर रही है । एक सर्वे से पता चला है कि नागरिक भी इसी सेवा का भरपूर उपयोग कर अपनी सुरक्षा के लिये पुलिस की मदद ले रहे है ।