कैमूर/बिहार
संविधान निर्माता के जन्म दिवस पर, संविधान का खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखें संविधान निर्माता के तथाकथित अनुयायी।
कैमूर जिला में संविधान निर्माता के जन्मदिवस पर,संविधान का खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे संविधान निर्माता के तथाकथित अनुयायि। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने, शांति समिति की बैठकों में जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से जारी दिशा निर्देशों का पालन धरातल पर विफल रहा। जिला के जिला मुख्यालय शहर भभुआं में प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए दो जगहों से वाहन समेत डीजे जप्त किया गया। नगर पंचायत कुदरा रामलीला मैदान से प्रारंभ जुलूस में सम्मिलित डीजे को जुलूस के प्रारंभ से पूर्व आचार संहिता के मद्देनजर स्थल पर उपस्थित कुदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी व थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश देते हुए, जुलूस में सम्मिलित होने वाले डीजे को प्रतिबंधित किया गया।थाना क्षेत्र के अन्य जगहों में जुलूस में सम्मिलित लोगों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर, शांति व शालीनता पूर्वक रामलीला मैदान से कुदरा बाजार होते हुए भभुआं कुदरा रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग दो सर्विस लेने के माध्यम से रामलीला मैदान तक संपन्न किया गया। कुदरा थाना क्षेत्र में एक दो ग्रामीण जगहों को छोड़ बाकी जगहों में प्रशासन सक्रिय रहा।वही मोहनियां में संविधान निर्माता के तथाकथित अनुयायियों के समक्ष मोहनियां थाना अध्यक्ष सहित मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ स्थल पर पहुंच मुकदर्शक बन बेबस व लाचार दिखें। जिला संवाददाता से वार्तालाप के दौरान मोहनियां थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी बेबस दिखे, वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार से जब दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता को भी जागरूक होना जरूरी है। इतनी जनसंख्या के समक्ष मुट्ठी भर प्रशासन क्या करें। अंततः उन्होंने कहा की जिन लोगों ने भी कानून की धज्जियां उड़ाया है उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।दुर्गावती थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के एक जगह से डीजे जप्त करते हुए मामला दर्ज किया गया, पर अन्य जगहों में देखा जाए तो आवागमन का मुख्य संचालक रोड राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटा बाधित रहा जिसके वजह से गर्मी की तपती धूप में एंबुलेंस के मरीज एवं अन्य वाहनों के बाल वृद्ध यात्री बेचारगी की भावना लिए करते रहे इंतजार।तो आचार संहिता का पालन कराने वाले अधिकारी भी दिखें लाचार।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें