सपा के कार्य कर्ताओ ने मनाया महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
विकास खण्ड नगवां के समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं के द्वारा माहात्मा ज्योतिवा रावफुले जी की जयंती ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में मनाया गाया और लोक सभा चुनाव पर भी चरचा किया गया ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव के द्वारा महात्मा ज्योतिवा राव के जिवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिवा जी जयन्ती मनाई जाती है की वो महिलाओं गरिबों बंचितो दलितों और शोसित किसानों के उत्थान के लिए अपना पुरा जिवन समर्पित करने वाले महान भारतीय विचारक और समाज सुधारक थे वही सास्कृतिक प्रकोष्ठ के परसुराम यादव ने बताया की 19 वी सदी के जमाने में वे शिक्षा का महत्व जानते थे इस लिए गालिया सुनकर भी अपने पत्नी को पढा़या रबिन्द्र टाईगर उर्फ़ पगला ने कहाँ की महात्मा ज्योतिवा फुले का जन्म 11अप्रैल 1827 को पुडे़ में हुआ था और भारतीय समाज की सेवा में जुटे रहे वह बाल विवाह के विरोध और विधवा विवाह के समर्थक थे फुले ने सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर महिलाओं का शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए लड़े पुर्व ब्लाक अध्यक्ष राजमनी यादव ने कहाँ की दलितों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी समाज सुधारक के इन अथक प्रयासों के चलते 1888 में मुंबई की एक विशाल जन सभा में उन्हें महात्मा की उपाधि दी गयी और कुछ वर्ष बाद 1890 को 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गाय महात्मा ज्योतिवा जी का देन है की आज सोशित बंचित लोगो को शिक्षा का अधिका मिला है
जयंती के मौके पर उपस्थिति लोग नन्दु माली संजय कुमार पटेल दसरथ यादव जयप्रकाश पटेल बृजबिहारी पारसवान रमेश कनैजिया लक्ष्मी यादव शिवबली मौर्य लक्षिमण चन्द्र बंशी बबलू यादव आदी लोग उपस्थित थे