Advertisement

जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर:कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभागों के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने आमजन से अपील की है कि नकली खाद, नकली घी और मावा सहित अन्य मिलावटी सामान तथा मिठाइयां आदि बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने वाली फैक्ट्री आदि की पहचान और छापामारी की कार्रवाई में लोगों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कृषि मंत्री सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम डॉ. मीना के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित किया गया था। उन्होंने समिति परिसर में राजीविका महिलाओं द्वारा संचालित दीदी की कैन्टीन का उद्घाटन किया और जिला परिषद की ओर से जिले के निर्धनतम परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘सुई धागा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिले में चिन्हित परिवारों को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण और लाभार्थियों को जरूरत के अनुसार सिलाई कार्य आदि का प्रशिक्षण देने की पहल की जाएगी। डॉ. मीना ने 5 लाभार्थी परिवारों को सिलाई मशीन भेंटकर की अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भारत निर्माण केन्द्र में मरम्मत तथा सीसी रोड निर्माण और समिति परिसर में टिनशेड, इन्टरलॉकिंग टाइल और शौचालय निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. मीना ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि रविवार और सोमवार को प्रदेश में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के दृष्टिगत वह अपने जन्मदिवस के अवसर पर कोई धूमधाम का आयोजन नहीं चाहते हैं और इस क्रम में उन्होंने रविवार रात को ही संदेश भिजवा दिया था। उन्होंने इन दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि इन दुर्भाग्यजनक हादसों के कारण उन्होंने अपने जन्मदिवस के मौके पर फूलमालाएं और साफा आदि नहीं पहने। डॉ. मीना ने श्री राधाकृष्ण गोशाला में ‘एक शाम गो माता के नाम’ के रूप में आयोजित हवन और भजन संध्या कार्यक्रम में भागीदारी की और सादे आयोजन में जिले को करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने कुल 107 करोड़ रुपये लागत से 63 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास तथा लगभग 32 करोड़ रुपये लागत से 15 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण, सौन्दर्यकरण और निर्माण आदि विकास कार्यों की घोषणा राज्य बजट 2025-26 में की गई थी। डॉ. मीना ने ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना के तहत तहसील मलारना डूंगर के ग्रामीण इलाकों में 61 गांवों की आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मलारना डूंगर और रसूलपुरा में दो पम्प हाउस के निर्माण, नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा प्रस्तावित लटिया नाले की सुरक्षा दीवार और हम्मीर सर्किल के सौंदर्यकरण, 15 करोड़ रुपये से टाउन हॉल और लगभग 19 लाख रुपये की लागत से श्री राधाकृष्ण पुस्तकालय एवं वाचनालय में कमरे निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया। योजना के अनुसार, इन दो पम्प हाउस के निर्माण के बाद क्षेत्र के 11 ग्रामों में उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाना है, ताकि हर घर जल योजना के तहत 13,977 जल कनेक्शन दिए जा सकें। इन गावों में लगभग 300 किलोमीटर पाइपलाइन डालना भी प्रस्तावित है। इन समस्त कार्यों की अनुमानित लागत 70 करोड़ रुपये है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीना, पंचायत समिति प्रधान सविता मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल, अन्य जनप्रतिनिधि, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आम लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!