टोडाभीम के मंडेरू में दंगल का समापन=डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा डॉक्टर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने की शिरकत, पद दंगल में सुनाई कथा
टोडाभीम की ग्राम पंचायत मंडेरु के आस्था धाम घासीराम बाबा मंदिर परिश्रम में दो दिवसीय पद दंगल का समापन हो गया। वही खोहरा मैं आयोजित अताई पर दो दिवसीय कन्हैया दंगल का समापन हुआ।
इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने कार्यक्रम में शिरकतकी। इस दौरान खोहरा में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल को घोड़ी पर बैठ कर बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस दौरान सिर पर मंगल कलश लेकर महिलाओं ने गीतों से स्वागत किया। महिलाओं के साथ डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।
न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम