Advertisement

लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमडीहा गांव में गुरुवार की रात एक नियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आकर अकिल चौधरी के पुत्र प्रयाग चौधरी (32) गंभीर रूप से घायल हो गये।

लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमडीहा गांव में गुरुवार की रात एक नियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आकर अकिल चौधरी के पुत्र प्रयाग चौधरी (32) गंभीर रूप से घायल हो गये

रिपोर्टर- मुरारी कुमार
जिला- लखीसराय

 दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने उक्त युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के उपरांत महज 5 मिनट बाद ही प्रयाग चौधरी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन प्रयाग चौधरी के शव को वापस प्रेमडीहा गांव ले जाने लगे।
जहां पहुंचे कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाने बुझाने की कोशिश की गई। जिसमें उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजन को सौंपने की बात कही। जिससे परिजन भड़क गए और स्वास्थ्य विभाग पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। फिर क्या घंटों पुलिस और मृतक परिजनों के बीच शव ले जाने को लेकर धक्का मुक्की चलती रही। ———– अधिक संख्या में बुलाए गए पुलिस जवान: मामला बिगड़ता देख कवैया थानाध्यक्ष तुरंत गश्ती वाहन, 112 तथा अन्य पुलिस जवानों को सदर अस्पताल बुला लिया। पुलिस जवान की संख्या बल देख परिजन थोड़ा शांत हुए। लेकिन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव प्रेमडीहा ले जाने की जिद करते रहे। इसी खींचातान के बीच हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार भी सदर अस्पताल पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जहां काफी मशक्कत के बाद शव का पोस्टमार्टम रात में ही कराने का वादा कर परिजन को सौंपने की शर्त पर समझाने बुझाने में सफल रहे। देर रात ही प्रयाग चौधरी का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन इस बीच सदर अस्पताल में हुए धक्का मुक्की से अन्य मरीज और उसके साथ पहुंचे परिजन सहमे रहे। इधर पुलिस ने घटना में शामिल मिनी ट्रक व उसके चालक नवादा निवासी रौशन कुमार को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। —— अस्पताल कर्मियों व चिकित्सकों में बना रहा डर का माहौल: अस्पताल कर्मियों तथा चिकित्सक में डर का माहौल बना रहा। इस संदर्भ में मृतक के पिता अकिल चौधरी ने कहा कि मेरा बेटा प्रयाग प्रेमडीहा में गुपचुप बेचकर चार छोटे छोटे बच्चे, पत्नी माता-पिता का भरण पोषण कर रहा था। जो मेरे बीच नहीं रहा अब उस बच्चे का पालन पोषण भगवान भरोसे ही है। स्थानीय लोगों की मानें तो हर दिन की तरह ही प्रयाग चौधरी गुपचुप की दुकान बंद कर घर की ओर बढ़ा ही था। तभी एक अनियंत्रित मिनी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वहीं उपस्थित सभी लोगों ने उक्त मिनी ट्रक तथा चालक को बंधक बना लिया। जिसे पुलिस को अपने साथ ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फ़िलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दी गई है। लेकिन प्रेमडीहा गांव में अभी भी तनाव की स्थिति उत्पन्न है। ——– कोट- प्रेमडीहा गांव के प्रयाग की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वही चालक व मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर चालक नवादा जिले के रौशन कुमार को जेल भेज दिया गया है।उपरोक्त जानकारी रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, हलसी थाना, से प्राप्त मीडिया कर्मी को प्राप्त हुआ l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!