Advertisement

नेतुला मंदिर (कुमार धाम) में श्रद्धालुओं के लिए नहीं मिल रहा उचित सुविधा

रिपोर्टर- मुरारी कुमार
जिला- जमुई
राज्य- बिहार

नेतुला मंदिर (कुमार धाम) में श्रद्धालुओं के लिए नहीं मिल रहा उचित सुविधा

सिकंदरा(जमुई)प्रथा प्रतिज्ञा :- जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा प्रखंड के कुमार धाम स्थित प्रसिद्ध माँ नेतुला मंदिर में आजकल श्रद्धालुओं को भारी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भारी तपिस,गर्मी और धूप होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं को खुले आसमान में धधकती धरती पर खुले पैर कतार में लगकर पूजा करने को मजबूर हो रहे हैं श्रद्धालुजन l बताते चले की भारी गर्मी होने के बाद भी मंदिर प्रांगण के आगे ऊपर खुले आसमान में नीचे तपती धरती के साथ नंगे पांव श्रद्धालु,माता का दर्शन पूजन कर रहे हैं जिस पर किसी भी सांसद , विधायक, मंदिर सचिव व अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन का ध्यान जा पा रहा है l ताजुब की बात यह है की मंदिर प्रशासन भी मौन साधे चुपचाप पता नहीं किस टकटकी निगाहें से क्या देख रही है। परंतु माँ की शक्तियां अपरम्पार है मां के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की, भक्तों की श्रद्धा अंगार रूपी धूप को भी मात दे रही है परंतु मंदिर प्रशासन सहित कोई भी जनप्रतिनिधि अथवा जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर तनिक सा भी नहीं जा रहा है। जबकि श्रद्धालुओं के पैर में अत्यधिक गर्मी होने के कारण छाले पड़ जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के पीने के लिए शुद्ध पेयजल के भी व्यवस्था नहीं है। बिहार विधानसभा का चुनावी वर्ष होने के बावजूद भी स्थानीय विधायक एवं स्थानीय सांसद का इस ओर जरा सा भी नहीं है ध्यान। जमुई के पूर्व सांसद चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती जमुई लोकसभा से हैं संसद का सदस्य अपने पार्टी एवं परिवार को मजबूत करने में दिन-रात रहते हैं व्यस्त।बर्षों से चाहे चिराग पासवान हो या उनके बहनोई अरुण भारती हजारों श्रद्धालुओं के कष्टों को करते आ रहे हैं नजर अंदाज।


बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थलों में शुमार मां नेतुला मंदिर कुमारधाम में जमुई जिला के अलावा अन्य कई जिलों सहित अन्य राज्यों के भी श्रद्धालुजन मां के मंदिर में माथा टेकने आते हैं। मंगलवार और शनिवार को विशेष भीड़ होती है यूँ तो श्रद्धालुओं का ताता प्रतिदिन लगा ही रहता है। प्रसिद्ध माँ नेतुला का मंदिर बहुत ही भव्य और दिव्य मंदिरों में शुमार जो कई किलोमीटर दूर से ही मां के मंदिर का दर्शन कर श्रद्धालुजन अपनी श्रद्धा हृदय दिल में रखकर प्रणाम/नमस्कार करना शुरू कर देते हैं। बताते चलें की माता के मंदिर में माथा टेकने जिले के जिला पदाधिकारी,सांसद और विधायक कई अन्य अधिकारी जन कई बार आ चुके हैं और आश्वासन की झड़ी लगाकर दुबके पांव से चले जाते हैं। इस बाबत पूछे जाने पर मंदिर न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव सिंह बताते हैं कि मुंगेर प्रमंडल में बहुत बड़े-बड़े और प्रसिद्ध मंदिर हैं सभी मंदिरों से ज्यादा टैक्स बिहार सरकार को माँ नेतुला मंदिर से ही जाता है फिर भी बिहार सरकार या जिला प्रशासन अपने स्तर से किसी भी प्रकार के ठोस पहल से कोसों मील दूरी बनाए रखते हैं। आम श्रद्धालुजन एवं क्षेत्र वासियों का मंदिर प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राजनैतिक महकमा और राज्य सरकार से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुछ अति आवश्यक मांगे इस प्रकार है।
***********
1.भीषण गर्मी को मद्दे नजर रखते हुए कतार में लगे श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु छायानुमा कतार युक्त शेड का निर्माण हो। अथवा जुट का मैट बिछाकर उसे पर पानी की फवारा डाला जाए ताकि श्रद्धालुओं का पैर नहीं जल सके और पूजा अर्चना करने में कोई विघ्न बाधा उत्पन्न ना हो सके
2.भीषण गर्मी के मद्दे नजर रखते हुए कम से कम दो बड़ा वाटर कूलर लगे जिससे हर यात्री को ठंडा पानी की सुविधा दिया जा सके।
3. निःशुल्क चप्पल/जूता स्टैंड की व्यवस्था पर विचार हो ।
4.यात्रियों को ठहरने का उत्तम प्रबंध (सुसज्जित धर्मशाल) का निर्माण हो।
5. दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुलभ शौचालय एवं महिला स्नानागार की अतिरिक्त व्यवस्था हो।
6. बड़े दाता (5100/- या उससे से अधिक) को मंदिर समिति की ओर से प्रसाद एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाना चाहिए।
माँ नेतुला मंदिर विकास एवं कुमारधाम की उन्नति हेतु इन सभी बिंदुओं पर मंदिर समिति को ध्यान देना आवश्यक है, अथवा सक्षम प्राधिकार के पास मंदिर के विकास हेतु ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!