Advertisement

धौलपुर महिला शिक्षक ने की पिटाई, लापता छात्रा के आक्रोशित परिजनों ने SP ऑफिस का किया घेराव l

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर

महिला शिक्षक ने की पिटाई, लापता छात्रा के आक्रोशित परिजनों ने SP ऑफिस का किया घेराव l

धौलपुर । धौलपुर में सरकारी स्कूल में तैनात महिला शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी और स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद छात्रा लापता हो गई. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सोमवार को छात्रा के परिजन और कुशवाहा समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों की भीड़ को देखते हुए धौलपुर के पुलिस उपअधीक्षक सुरेश सांखला एसपी ऑफिस पहुंचे और लोगों को जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. आक्रोशित महिला और पुरुषों ने पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप गया. लोगों का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई एक माह हो गया. मगर, पुलिस ने न तो लापता छात्रा को बरामद की और न ही आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की.

क्लास टीचर ने मारकर स्कूल से निकाला, नाले के किनारे मिला छात्रा का बैग

छात्रा इससे पहले भी हो गई थी लापता

मामले को लेकर शिक्षिका प्रीति परमार का कहना हैं कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. 12 फरवरी को बच्ची की शिकायत अन्य बच्चों ने की थी. इसके बाद बच्ची को समझा कर क्लास में भेज दिया था. लेमगर, उसके भाई ने उसको डरा धमका दिया था. बच्ची स्कूल से घर चली गई थी और इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं हैं.

शिक्षिका ने आगे बताया कि वैसे मामले की जांच पुलिस और शिक्षा विभाग कर रहे हैं. छात्रा इससे पहले भी लापता हो गई थी, जिसे पुलिस ने दस्तयाब किया था. वो निर्दोष हैं. उनको बच्ची के परिजनों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा हैं और उसको न्याय पर पूरा भरोसा हैं.

12 फरवरी को बच्ची हो गई थी लापता
बता दें कि महिला पुलिस थाना पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लापता हुई छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी ग्यारह साल की बच्ची आदर्श नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती थी. 12 फरवरी को बच्ची स्कूल में रोजाना की तरह पढ़ने गई थी. उसी दिन क्लास में पेन को लेकर उसकी बच्ची का अन्य विद्यार्थियों से विवाद हो गया था.

विवाद के दौरान स्कूल की शिक्षिका ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी और स्कूल से बाहर निकाल दिया. बच्ची को स्कूल से निकाले जाने के बाद स्कूल में पढ़ रहे उसके भाई ने भी स्कूल से जाने की इच्छा जाहिर की, तो शिक्षिका ने उसे रोक दिया. इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची. परिजनों ने बच्ची की आस-पास के गांव और रिश्तेदारी में भी तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है.

मामले में पुलिस उप अधीक्षक ने कही ये बात
धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाना इलाके के रूपसपुर गांव से ग्यारह वर्षीय बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला थाना पर दर्ज हुई थी. मामले को एक माह हो गया हैं. इसको लेकर छात्रा के परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस रैली तक निकाली थी. लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही हैं.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!