प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, पिपरा (सुपौल): प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख बबलू चौधरी ने किया। बैठक में बीडीओ सिवेश कुमार सिंह सीओ उमा कुमारी थानाध्यक्ष संजय दास मौजूद थे। प्रखंड क्षेत्र से आए हुए सभी पंचायत समिति सदस्य और मुखिया के साथ क्षेत्र की विकास को लेकर बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, स्वच्छता समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रखंड क्षेत्र की विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी क्षेत्र की विकास को लेकर कई मामले को संसद में प्रस्तुत किया। जिसमें ज्यादातर बिजली विभाग से संबंधित मुद्दों पर जमकर बहस हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा क्षेत्र के लोगों को बिजली बिल में काफी अनियमितता बरती जा रही है। उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल दिया जाता है जिसे सुधरवाने में लोगों को काफी समस्या होती है। लोगों को चंद रूपए के लिए भी बिजली का कनेक्शन काट दिए जाते हैं। वहीं आंगनबाड़ी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी बहस हुई, मनरेगा के तहत पीएम आवास योजना के तहत पीएम आवास योजना के मजदूरी भुगतान का भी मुद्दा उठा। पंचायतों में किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक की उपस्थिति का मुद्दा भी छाया रहा। वितिय वर्ष 2024/25 की नई योजनाएं पर बहस हुई। मौके पर मौजूद बीडीओ सिवेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया है उसे दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार उर्फ नेहरू उपप्रमुख बबलू चौधरी, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश सरदार, राजेन्द्र साह, मुखिया दुर्गा देवी, मोहम्मद मसरूदीन, हरिनंदन मंडल, रेखा कुमारी सहित जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।