Advertisement

सुपौल-बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग सात घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

http://satyarath.com/

बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग सात घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

(सत्यार्थ न्यूज)

अमित कुमार, पिपरा (सुपौल):

थाना क्षेत्र के दिनापट्टी पंचायत अंतर्गत पिपराही टोला वार्ड नंबर 15 में शुक्रवार की रात बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग चार लोगों के सात घर सहित घर में रखा लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पिडित डोमी मंडल ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे हमलोग खाना खाकर सो गये थे कि अचानक करीब 12 बजे बिजली शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जब लोगों की नींद खुली तो देखा आग भयावह रूप धारण कर लिया था। जब-तक लोग कुछ समझ पाते तब-तब आधा दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया। काफी संख्या में लोग जुटे और आग बुझाने में जुटे इसकी जानकारी फायरबिग्रेड को भी दी गई लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिससे और घर जलने से बच गया। इस आगलगी की घटना में रामचेत मंडल का दो घर रामसेवक मंडल का एक घर अकाली देवी की एक घर डोमी मंडल का तीन घर जलकर राख हो गया। बताया गया कि रामचेत मंडल के घर में रखा आलू ढाई क्विंटल दो क्विंटल धान एक क्विंटल गेहूं सहित कपड़ा, खाने-पीने की सामान जलकर राख हो गया लगभग सभी पिडित के घर में रखा सारा सामान जल गया। जिसमें रामसेवक मंडल का एक गाय व एक बकडी भी जलकर मर गई। वहीं डोमी मंडल के घर का सारा घरेलू सामान जल गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले लोन लिए थे जिसकी राशि 40 हजार रूपए शुक्रवार को बैंक से लाया था वह भी जल गया। घटना की लिखित सूचना पिपरा थाना और सीओ को देकर सरकारी लाभ देने की मांग किए हैं। सीओ उमा कुमारी ने बताई आगलगी घटना की सूचना मिली है घटना में हुए क्षति की आकलन के लिए हल्का कर्मचारी को कहा गया है पिडित परिवार को उचित लाभ दी जाएगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!