न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर-स्टीयरिंग में एक दिन में 24 ट्रैक्टर कारों पर लदी 300 टन बजरी और 32 टन अवैध पत्थर जब्त ।
धौलपुर । धौलपुर आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर धौलपुर जिले में एक दिवसीय ऑपरेशन अरावली अभियान चलाया गया. अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाये गये एक दिवसीय अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन से संबंधित 26 मामले पकड़े गये हैं. जिसमें पुलिस ने 29 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक दिवसीय अभियान में पुलिस ने पिछले खनन मामलों में फरार 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ब्रिजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन अरावली के लिए 53 टीमें गठित की गई हैं।
जिसमें 261 पुलिस अधिकारियों ने 110 जगहों पर छापेमारी की है. मौके से चंबल से प्रतिबंधित बजरी और पत्थरों से भरे 24 ट्रकों के अलावा 300 टन बजरी और 32 टन अवैध पत्थर भी जब्त किए गए. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दिहौली और बसई डांग थाना क्षेत्र में बजरी के भंडारों को नष्ट करने के उपाय भी किए गए हैं. अवैध खनन के चलते पुलिस ने एक कंप्रेसर और एक एलएनटी मशीन भी जब्त कर ली। एसपी ने कहा कि आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में चलाया गया अभियान जारी रहेगा.


















Leave a Reply