सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर पुलिस ने 15वर्षों से फरार स्थायी वारंटी हरीश श्रीवास्तव को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवाड़ी व सीओ विशाल जांगिड़ के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपनी सेवाएं दे चुके अजीत कुमार के साथ कॉन्स्टेबल गिरधर दान, साइबर से एएसआई दीपक यादव भी शामिल थे। टीम द्वारा भगौड़े के विरुद्ध सूचना संकलन की गई और मुम्बई से वारण्टी हरीश श्रीवास्तव पुत्र कांता प्रसाद को गिरफ्तार किया।