सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त विजय कुमार बजाज एवं श्वेता बजाज नोखा हाल गुवाहाटी की लाडली सुपुत्री हंसीका बजाज के माता-पिता के द्वारा गौशाला की गौ माताओं को 1100 रुपये की राशि समर्पित कर एक पेटी गुड़ गौवंश को खिलाकर जन्मदिवस मनाया। गौशाला कमेटी ने जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाइयां देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। गौशाला कमेटी के सदस्य ने बताया कि गौशाला में सभी भामाशाह दानदाता अपने परिवार के सदस्यों का जन्म दिवस गौ सेवा करके मना रहे हैं आज के युग में यह एक बहुत अच्छा गौसेवा का शुभ संदेश साकार हो रहा है श्रीकरणी गौशाला कोटासर ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।