सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ से स्वर्गीय गौरीशंकर तापड़िया की स्मृति में गर्म स्वेटर तथा जूतों का वितरण किया गया।व्याख्याता प्रदीप कुमार ने बताया कि युवा व्यवसायी मौसम चांडक की प्रेरणा से भामाशाह परिवार द्वारा पूर्व में भी स्थानीय विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए थे। कार्यक्रम में आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज डागा ने दान का महत्त्व बताया। विद्यार्थी रॉयल द्वारा भारत वंदना प्रस्तुत की गई। इस दौरान सत्यनारायण टाक, विद्यालय प्राचार्य डॉ मनीष कुमार सैनी, उप प्राचार्य संदीप, व्याख्याता बालाराम मेघवाल, दीपक चौधरी, मदन कड़वासरा, राधाकिशन सोनी, कविता जानू व दुर्गा देवी आदि उपस्थित थे। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह को साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।