सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे लोहे के पोल से करंट फैलने के कारण दो कुत्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना देर रात हुई, जब बारिश के बाद पोल में करंट पानी के माध्यम से फैल गया और उसकी चपेट में कुत्ते आ गए। पार्षद संतोष बोहरा ने बताया कि नागरिकों ने इस समस्या को कई बार विद्युत विभाग के सामने उठाया है, लेकिन विभाग की उदासीनता बरकरार है। बोहरा ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में बड़ी जनहानि हो सकती है।शहर में अब भी कई जगह लोहे के पोल उपयोग में हैं, जो बारिश के दौरान करंट फैलने का मुख्य कारण बनते हैं। नागरिकों का कहना है कि विभाग इन जर्जर और खतरनाक पोलों को सीमेंट के पोल से बदलने में लापरवाही बरत रहा है।
क्या विभाग बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?
बारिश के दौरान करंट फैलने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर यह घटना दिन के समय होती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। जनता अब विभाग से मांग कर रही है कि जल्द से जल्द लोहे के पोल हटाकर सुरक्षित विकल्प लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।