सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मिंगसरिया में स्थित श्रीबाल गोपाल गौशाला में 15 जनवरी 2025 को भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रारंभ 8 जनवरी से शुरू होगा सर्वप्रथम 8 जनवरी से 14 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें कथावाचन कृष्णकांत जी महाराज करेंगे। 15 जनवरी को कथा की पूर्णाहुति होगी व गौशाला परिसर में श्रीराधाकृष्ण भगवान व गौ माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से संपन्न की जाएगी। 15 की रात्रि को ही विशाल जागरण का आयोजन होगा। जागरण में प्रसिद्ध भजन कलाकार ओमजी मुंडेल, सुनीता स्वामी व राजू स्वामी शामिल होंगे। कार्यक्रम में महंत व तारातरा मठ के विधायक प्रतापपुरी जी महाराज, सीकर के सांगलिया धूणी के ओमदास जी महाराज, जसनाथ संप्रदाय के महंत संत सुरजीत नाथजी, बाल साध्वी हेमलता जी बाईसा सहित अनेक साधु संत शामिल होंगे। आयोजक मंडल के सदस्य अशोक सिंह हंसावत ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक संतो को आमंत्रित किया गया व मलमास के महत्व को देखते हुए विशाल आयोजन किया जाएगा। आयोजन की भव्य तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और विभिन्न व्यवस्थाओं में गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत, अशोक सिंह, मुनीराम गोदारा, राजकुमार गोदारा, रामावतार प्रजापत, पूनमचंद ज्याणी सहित अनेक कार्यकता तैयारियों में जुट गए।