सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* ‘किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए’; भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम
*2* नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा देश, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत; कुवैत में बोले पीएम मोदी
*3* प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। सागर का है। स्नेह का है। व्यापार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है
*4* भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुवैत के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल-अब्दुल रज्जाक की किताब ‘हाउ टू कैल्कुलेट पर्ल वेट’ मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने निर्यात और आयात के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर और गोवा में अपने कार्यालय खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली गली में रहते हैं।
*5* अमित शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में अब उग्रवाद खत्म, 10 साल में 9 हजार उग्रवादियों का सरेंडर; केंद्र ने रेलवे-सड़क पर ₹1.22 लाख करोड़ खर्च किए
*6* देश में पराली से बनी पहली सड़क का उद्घाटन, गडकरी बोले- पराली से CNG भी बनाई जा रही; प्रदूषण घटेगा, किसानों को फायदा होगा
*7* डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST, फोर्टिफाइड राइस पर टैक्स घटाकर 5% किया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट का मामला टला
*8* वित्त मंत्री ने आगे बताया कि, बीमा प्रीमियम पर टैक्स घटाने का फैसला भी टाल दिया गया है क्योंकि इस पर कई जानकारियां, जैसे आईआरडीएआई की टिप्पणियां, अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं। वहीं बैंकों या वित्तीय संस्थानों की तरफ से उधारकर्ताओं पर लगाए गए दंड शुल्क पर कोई जीएसटी नहीं लिया जाएगा
*9* वोटिंग के CCTV फुटेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक नहीं होंगे, सिर्फ कैंडिडेट्स देख सकेंगे; सरकार ने नियम बदला, दुरुपयोग की आशंका थी
*10* एक देश, एक चुनाव चुनाव 2034 से पहले संभव नहीं, EVM पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे, दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्स
*11* विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक- विरासत से सीखे दुनिया; भारत अपने फैसलों पर वीटो की इजाजत नहीं दे सकता
*12* इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों से जुड़े नियम बदले, चुनाव आयोग पर भड़की कांग्रेस; कानूनी चुनौती देने की तैयारी
*13* महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय, अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग
*14* महाराष्ट्र के विभाग बंटवारे में BJP बनी ‘बड़ा भाई’! शिंदे को नहीं मिला गृह मंत्रालय, अजित ने जो मांगा-वो मिला
*15*संजय राउत बोले-मुंबई हमारी ताकत, BMC चुनाव अकेले लड़ेंगे, कहा- MVA पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा; कांग्रेस-सपा बोलीं- हम भी तैयार
*16* ‘सत्याग्रह नहीं, हथियार देखकर भागे अंग्रेज’, बिहार के राज्यपाल बोले- समय आ गया सही इतिहास लिखा जाए, RJD बोली- गांधी के विचार खत्म करना चाहती है भाजपा
*17* चेन्नई के पास थिरुपरुर मंदिर में दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने अपनी संपत्ति बताया, फोन मांगने पर जवाब मिला- अब ये भगवान का, सिम कार्ड-डेटा ले लो
*18* मौसम: ठंड ने जमाया कश्मीर, दिल्ली-हिमाचल में बारिश के आसार; यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा
*19* यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा, 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915
*20* पाकिस्तानी सैन्य पोस्ट पर आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 2 घंटे जारी रहा अटैक, मशीन गन लूटी, आतंकी बोले-साथियों की शहादत का बदला लिया
*==============================*