सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध समिति अध्यक्ष हरिशंकर बाहेती ने विधि विधान से किया। समिति अध्यक्ष हरिशंकर बाहेती ने कहा कि इन कक्षा कक्षों के निर्माण से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू हो पाएगी। कमरों के निर्माण के बाद विज्ञान संकाय में यूजी कोर्स भी खोला जाएगा। जिससे तहसील सहित आस पास के ग्रामीण क्षैत्र के विद्यार्थियों को कम शुल्क में अच्छी शिक्षा मिल सकेंगी। इस कक्षा कक्षों का निर्माण भामाशाहों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। प्रबंध समिति सचिव श्याम महर्षि के बताया कि दानदाता भीखमचन्द पुगलिया कोलकाता-श्रीडूंगरगढ़, चुन्नीलाल सोमानी परिवार, जतनलाल पारख, रणजीत बिहानी, भैरुदान बाहेती परिवार, देवीप्रसाद मूंधड़ा, गौरीशंकर राठी, नन्दकिशोर मूंधड़ा द्वारा 11-11 लाख रुपयों की लागत से कमरों का निर्माण किया जाएगा। इन भामाशाह द्वारा महाविद्यालय के प्रथम तल पर कमरों के अलावा बरामदे का निर्माण भी करवाया जाएगा।समिति के महावीर माली ने कहा कि यह महाविद्यालय कस्बे के सबसे पुराना उच्च शिक्षा का केंद्र है, जो निंरतर गुणवतापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को दें रहा है। सत्यनारायण योगी ने बताया कि इस सत्र महाविद्यालय के चार खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल हासिल किया है,जो गौरव पूर्ण कार्य है। विजय महर्षि ने कहा कि महाविद्यालय में इन कक्षा कक्षों के निर्माण के बाद शैक्षणिक गतिविधयों में विस्तार होंगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनोद सुथार लेखाकार महावीर धामा,नारायण सारस्वत ने आगुन्तकों का स्वागत किया।