सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.ताश पत्ती पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार, नगदी और ताश पत्तियां बरामद –
श्रीडूंगरगढ़ कस्बें में ताश पत्ती पर जुआ खेलते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आदर्श कॉलोनी प्रताप बस्ती में हुई, जहां पुलिस को सूचना मिलने पर दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से ताश पत्ती और नगदी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार सोनी और छोटू लुहार शामिल हैं। इस ऑपरेशन को ASI रविंद्र सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश और राधेश्याम की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्ती जारी रहेगी।
2.क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई, गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर जब्त की गाड़ी व अवैध डोडा पोस्त।
शेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार पुलिस दल के साथ एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के तहत हाइवे से शेरूणा, गोपालसर, दुलचासर, कोटासर, सांवतसर, सूडसर में गश्त करते हुए सूडसर चौकी भवन के सामने पहुंचा। यहां नाकाबंदी की सूडसर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की फॉरच्यूनर गाड़ी ने पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता से गाड़ी को रूकवाया व गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में 19.870 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका व चुरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा बरामद कर फॉरच्यूनर गाड़ी को जब्त किया। चालक आरोपी कोटासर निवासी 33 वर्षीय मनोज पुत्र मालाराम जाट को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया। कार्रवाई के दौरान हैड कांस्टेबल आवड़दान, कांस्टेबल मुकेश, सेवानंद व सिलोचना सक्रिय रहें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई धर्मपाल को दी है।
3.खेत मालिक ने बेटे के साथ मिलकर काश्तकार की पिटाई तोड़े पैर, पिकअप भरकर ले गए मूंगफली, मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव पूनरासर में एक खेत से एक काश्तकार के पैर तोड़कर खेत मालिक बाप बेटों द्वारा पिकअप भरकर मूंगफली ले जाने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। पूनरासर में सिद्धों के बास निवासी 35 वर्षीय रेवंतनाथ पुत्र पेमनाथ सिद्ध ने गांव के ओंकारनाथ पुत्र सोहननाथ व ओंकारनाथ के पुत्र परमनाथ, रामनाथ व माननाथ के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई सावंरनाथ गांव की ही रोही में ओंकारनाथ के खेत में काश्त करता है। गत तीन फसल से इस खेत में सांवरनाथ व उसकी पत्नी ही काश्त कर रहें है। बुधवार रात वे लोग मूंगफली का खला निकाल रहें थे तभी अचानक रात करीब 11.30 बजे खेत मालिक बाप बेटे व एक दो अन्य जने खेत पर आए और मूंगफली ले जाने लगे। सांवरनाथ व उसकी पत्नी ने उन्हें रोका तो दोनों के साथ मारपीट करते हुए सावंरनाथ के दोनों पैर तोड़ दिए व उसकी पत्नी की लज्जा भंग की। आरोपी पिकअप भरकर मूंगफली ले गए। पीड़िता ने अपने जेठ को सूचना दी तो परिवादी ने मौके पर पहुंच कर सांवरनाथ को ट्रोमा सेंटर पीबीएम में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामनिवास को सौंप दी गई है।