संवाददाता अंशु श्रीवास्तव
महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाया जाएं
जनपद- बस्ती
राज्य- उ.प्रदेश
शासन के निर्देशानुसार उ.प्र. राज्य महिला आयोग की नामित मा. सदस्या श्रीमती ऋतु शाही ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा हेतु राजकीय निरीक्षण भवन में जनसुनवाई किया। जनसुनवाई में कुल तीन पीड़ित महिलाओं द्वारा अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसका उन्होने गहनता से अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह, महिला थानाध्यक्ष डा. शालिनी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार एवं बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह उपस्थित रहें।
जनसुनवाई के बाद मा. सदस्या ने जिला महिला चिकित्सालय एवं सखी वन स्टाफ सेण्टर का निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने ओ.पी.डी., अल्ट्रासाउण्ड, पैथालोजी, इमरजेन्सी, परिवार नियोजन कक्ष व सर्जिकल वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने वार्डो में रोगियों से इलाज के संबंध में जानकारी लिया। मरीजो ने अवगत कराया कि चिकित्सक नियमित रूप से इलाज करने हेतु आते है।
मा. सदस्या ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. ए. के. वर्मा को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करे कि बाहर की दवा ना लिखी जाय तथा आवश्यक दवाए स्टोर में उपलब्ध हों। सखी वन स्टाफ सेण्टर में उन्होने आश्रय गृह एवं रसोई कक्ष को देखा। उन्होने केस व काउन्सलिंग रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक, चिकित्सालय के स्टाफ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसके पश्चात मा. सदस्या ने विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत कृष्ण भगौती आगनबाड़ी केन्द्र, कस्तूरबॉ बालिका आवासीय विद्यालय बहादुरपुर एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया। आगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में उन्होने दो महिलाओं की गोदभराई व दो बच्चों का अन्नप्रासन किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को टाफी वितरित किया और बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी लिया। साथ ही साथ स्वयं बच्चों के साथ जनगण, मनगण अधिनायक जय हो का गायन किया। इस अवसर पर सीडीपीओ दिलीप कुमार वर्मा, मुख्य सेविका पुष्पा रानी, संध्या चौधारी, सावित्री देवी उपस्थित रहें।
कस्तूरबॉ बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में उन्होने कक्षा 6, 7 एवं 8 के बालिकाओं को दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता को परखा और कक्षा में समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के लिए प्रधानाचार्य नीलम पाण्डेय को निर्देशित किया। उन्होने हेल्पलाइन महिला सुरक्षा 1090, पुलिस 112, चाइल्ड लाइन 1098, मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि यह आपके सुरक्षा के लिए है, जब आपको आवश्यकता लगे तो इन नम्बरों पर काल कर सकती है। उन्होने जीजीआईसी में पहुॅचकर बालिकाओं से वार्ता किया तथा उनके सुरक्षा हेतु उपलब्ध नम्बरों के बारे में जानकारी दिया। उन्होने यह भी कहा कि मोबाइल का प्रयोग अच्छे कार्यो में करें। उन्होने निर्देश दिया कि आप लोग पढाई से संबंधित अच्छी चीजो को फालों करे, जिससे आपको सभी आवश्यक जानकारी मिल सकें।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उन्होने बन्दी महिला कक्ष में उपस्थित महिलाओं से एक-एक कर वार्ता किया। उन्होने उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी लिया। उन्होने जेल अधीक्षिका अकेक्षिता श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि यहॉ पर योगा भी कराया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।