रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज
सिलवासा में सूरत के चार युवकों की मौतः
घाट से उतरते समय चट्टान से टकराकर 4 बार पलटी कार, पांचवें की जान बची
सिलवासा के दुदनी रोड पर हुआ हादसा।
केद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर-हवेली की राजधानी सिलवासा में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में सूरत के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांचवां दोस्त घायल हो गया, जिसे सिलवासा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
घाट उतरते वक्त कार चट्टान से टकराई
जानकारी के मुताबिक सूरत के पांच दोस्त कार नं. (जीजे-05-जेपी-6705) केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर-हवेली के दुधनी शहर घूमने गए थे। पांचों सूरत के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान दुदनी रोड की घाटी उतरते समय कार अनियंत्रित होकर एक चट्टान से टकरा गई। टक्कर के बाद कार चार बार पलटी, जिससे चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें दोस्त की जान बच गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेस से उसे अस्पताल भिजवाया।नगर-हवेली के दुधनी शहर घूमने गए थे। पांचों सूरत के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान दुदनी रोड की घाटी उतरते समय कार अनियंत्रित होकर एक चट्टान से टकरा गई। टक्कर के बाद कार चार बार पलटी, जिससे चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें दोस्त की जान बच गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेस से उसे अस्पताल भिजवाया।कार की चादर काटकर निकालने पड़े शव
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे शवों को कार की चादर काटकर बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज चारों शवों को पोस्टमार्टम के सिलवासा के हॉस्पिटल भेजा।
मृतकों के नाम
हसमुख मगोकिया (उम्र 45)
सुजीत पुरूषोत्तम कलाडिया (उम्र 45)
संजय चंदू गज्जर (उम्र 38)
हरेश वदोहदिया (उम्र 34)
घायल
सुनील कालिदास निकुडे (उम्र 24)