सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सुसनेर सोयत कला से
टोल प्लाजा वाहनो की कतार, 10 सेकंड से ज्यादा देर खडे रहने पर नही लगता टोल, फिर भी ठेका कम्पनी वसूल रही
पगारिया टोल प्लाजा पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी, 100 मीटर की पीली पट्टी भी गायब
सुसनेर, भारत में हर दिन लाखों लोग अलग-अलग वाहनों से नैशनल हाइवे या स्टेट हाइवे से गुजरते हैं और उनसे अच्छी सड़क पर चलने के लिए कुछ चार्ज भी देने होते हैं, जिसे टोल टैक्स कहा जाता है। सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए पैसे जुटाने वास्ते स्टेट और नैशनल हाइवे पर कुछ किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं। हालांकि, हर एक्सप्रेसवे या हाइवे का टोल शुल्क एक जैसा नहीं होता है। लेकिन आपको टोल प्लाजा के उन नियमों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से टोल टैक्स पूरी तरह फ्री हो सकता है। अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो वह बिना टोल दिए वहां से जा सकता है
एनएचआईए के नियम के अनुसार, टोल प्लाजा पर अगर ज्यादा भीड़ है या फिर वहां 10 सेकेंड से ज्यादा रुकना पड़ रहा है, तो निशुल्क टोल का नियम लागू होगा। इस दौरान अगर आपको समस्या आती है तो एनएचआई की हेल्पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं
पगारिया टोल प्लाजा पर लगी रहती है वाहनो की कतार
सुसनेर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर उज्जैन-झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित पगारिया टोल प्लाजा पर नियमों की अनदेखी की जाकर के मनमाने तरीक से वाहन चालको से टैक्स की वसूली की जा रही है। जिसके चलते कई मर्तबा विवाद भी यहां पर हो चुके है। साल 2021 में नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लोगों की सहूलियत के लिए एक नियम लाई थी। इस नियम का मकसद था कि कोई भी वाहन टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा न रुके। लेकिन यहा तो वाहनो की लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है। जिसके चलते वाहन चालको को 10 सेकंड से ज्यादा समय तक खडे रहना पड रहा है उसके बाद कम्पनी को टोल नहीं लेना चाहिए लेकिन फिर भी ठेका कम्पनी वसूल रही है
यह शर्त हो तभी
नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नियम कहता है कि टोल प्लाजा पर अगर 100 मीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है, तो उस स्थिति में भी टोल टैक्स नहीं देना होता है। हालांकि, इस 100 मीटर में एक पीली पट्टी का होना जरूरी माना जाता है। आपकी गाड़ी अगर इससे दूर है तो आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टोल प्लाजा पर लगी फास्टैग मशीन के काम नहीं करने पर भी आप इससे बच सकते हैं
*टोल प्लाजा 100 मीटर के दायरे में पीली पट्टी नहीं
पगारिया टोल प्लाजा पर यातायात के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों का उल्लंघन सामने आया है। टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले पीली पट्टी नहीं है, जिससे वाहन चालकों को समस्या हो रही है। इस नियम का पालन न होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, खासकर बड़े वाहनों की की संख्या अधिक रहती है, जो टोल पार करने के लिए रुकी रहती हैं*
स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों का कहना है कि इस व्यवस्था के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों की वजह से समय की बर्बादी भी हो रही है। इस मामले में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की जाए ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो और यातायात में सुधार हो