सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व में आयोजित रिकार्ड बुक की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतू 21 किलोमीटर साइकिल रैली जिसके प्रमाण पत्र और मैडल बुधवार सुबह योगा टीम की ओर से नेवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत और योगगुरू राकेश कुमार पडिहार जितेंद्र नाथ,सहीराम रोलण,महादेव सोनी,मयंक मीणा विकास मीणा व उनकी साइकिल रैली टीम को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शामिल हरि प्रसाद भादू प्यारेलाल सोनी,विवेक बोहरा,खियाराम सोनी,रामधन मीणा नारायण डागा,जगदीश थदानी,श्याम सुन्दर मूंधड़ा,मंजू चौधरी किरण डागा,नेहा कुमारी,रेखा बोहरा,योगिता कालवा,योगानंद कालवा व संस्था के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत सामाजिक कार्यकर्ता गजानंद बोहरा गिरधारीलाल जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।