मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
– गांव भीमसीका में विधायक हरिंद्र सिंह, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ सहित पलवल वासियों ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से किया स्वागत
– प्रबुद्ध वर्ग सहित युवाओं ने लोटे में नमक डालकर लिया हरियाणा को नशामुक्त करने का संकल्प
पलवल, 9 अप्रैल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार को पलवल जिला उपमंडल हथीन के गांव भीमसीका से पलवल जिला में प्रवेश कर गई। जिलावासियों ने साइक्लोथॉन के स्वागत में पलक-पावड़े बिछा दिए और फूल वर्षा व मलाओं से भव्य स्वागत किया। जिला पलवल की सीमा में प्रवेश करने पर साइकिल यात्रा का जिला के गांव बंचारी के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ जिला के प्रबुद्धजनों, जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से भव्य स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन आगमन पर जिलावासी जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आए। साइक्लोथॉन के दौरान बंचारी के ढोल-नगाड़ों पर थिरकते नजर आए।
गांव भीमसीका से पलवल जिला की सीमा में प्रवेश करने पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, मनोज रावत, नप होडल पंचायत प्रतिनिधि शीशपाल सहित जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया तथा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विधायक के साथ-साथ उपायुक्त, भाजपा जिला अध्यक्ष और अतिरिक्त उपायुक्त ने भी साइकिल यात्रा में हिस्सा लेते हुए साइकिल चलाई। साइक्लोथॉन को लेकर जिला के नागरिकों का जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइकिलिस्ट में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आमजन को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक किया। जिला के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने पर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन में भागीदार प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन करते हुए हरियाणा सरकार की इस ‘नायब’ सामाजिक सोच को समाज के उत्थान एवं कल्याण के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम बताया।
गांव भीमसीका में स्वागत उपरांत साइक्लोथॉन होडल के लिए रवाना किया गया।
युवा वर्ग नशे का त्यागकर प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत विजन को करें साकार : हरिंद्र सिंह
साइक्लोथॉन यात्रा के गांव भीमसीका में प्रवेश करने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश-प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं। सभी नागरिक विशेषकर युवा वर्ग नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग भारत देश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। यह यात्रा हर दिन पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रदेशभर के लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ रही है। हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए हर घर से हर सदस्य को आगे आकर सरकार की सकारात्मक और सार्थक पहल में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा।
पलवल की धरा से देश-प्रदेश तक पहुंचा नशामुक्त हरियाणा का संदेश : उपायुक्त
साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने साईक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जिलावासियों को जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा विनाश की जड़ है, जिसका सभी को त्याग करना चाहिए। हरियाणा सरकार की ओर से निकाली जा रही यह ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज पलवल की धरा से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देश-प्रदेश तक गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए और अपनी ऊर्जा को प्रयोग देश को आगे ले जाने में करना चाहिए।
गांव भीमसीका से साइकिल चलाकर होडल पहुंचे उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
नशामुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन के पलवल जिला में प्रवेश करने पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ भी साइकिल चलाते हुए साइक्लोथॉन के काफिले में शामिल हुए। उन्होंने गांव भीमसीका से होडल तक साइकिल चलाते हुए आमजन को ‘नशा मुक्त पलवल-नशा मुक्त हरियाणा’ सहित पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने जिलावासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 5 अप्रैल को जिला हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर बुधवार गांव भीमसिका से होते हुए पलवल जिला में दाखिल हुई है। पलवल वासियों ने ने साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए नागरिकों को नशामुक्त हरियाणा का संदेश देने का काम किया है।
जिलावासियों ने लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प :
साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैंं, जो एक मजबूत सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। पलवल जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध बढ़चढक़र लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर हर गांव व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से से अभिनंदन किया गया। उपमंडल हथीन के गांव भीमसीका से होते हुए साइकिल यात्रा उपमंडल होडल पहुंची।
साइक्लोथॉन यात्रा के गांवों में प्रवेश करने पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर 9050891508 व 1933 पर देने का संकल्प भी दिलाया गया। साइक्लोथॉन में एसआई अशोक कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए आमजन सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 और मानस पोर्टल पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
साइक्लोथॉन के दौरान साइकिलिस्ट में गजब का जज्बा व हौसला दिखाई दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रोहतक निवासी 70 वर्षीय सहदेव सिंह व करनाल निवासी 41 वर्षीय पवन कुमार सोनी ये दोनों साइक्लोथॉन के स्टार्टिंग प्वाइंट हिसार से ही साइक्लोथॉन के साथ-साथ चल रहे हैं और लोगों को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक करते आ रहे हैं। इनका एक ही उद्देश्य है साइक्लोथॉन यात्रा पूरी करते हुए हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने में तन-मन से अपना योगदान देना। इनका मानना है कि जब तक हौसला और हिम्मत है वे यात्रा के अंतिम पड़ाव तक साइक्लोथॉन के साथ-साथ चलते हुए लोगों को जागरूक करेंगे।