युवा राष्ट्रीय लोकदल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। बीते मंगलवार दिन ढलने के साथ ही रात्रि के शुरूआत में अचानक से तहसील रावर्ट्सगंज के तीसरी मंजिल पर धुंआ उठना शुरू हुआ, जिससे तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई तथा धुआं तेजी से बढ़ने लगा, जहां से 2-3 कर्मचारी कूद कर भागते दिखे। तहसील परिसर के पास से गुजरते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल सोनभद्र जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु प्रताप सिंह ने धुंए को देखते ही मौके पर पहुंच कर चौकी इंचार्ज सहित दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। साथ ही जिलाधिकारी महोदय को फोन किया गया तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही तथा सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार को फोन किया गया तो कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। कुछ देर बाद सदर तहसीलदार अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह कर बात को टाल दिया गया। किन्तु जब आग लगी तो चैनल अन्दर से बंद था। प्रायः उस समय प्रतिदिन बंद नहीं होता था, तो यह मामला सुनियोजित ढंग से किया गया प्रतीत होता है। इस पर जब युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अभय सिंह पटेल जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक डेढ़ माह पूर्व इसी तरह की घटना विकास भवन में हुई थी, कुछ आवश्यक कागजात को जलाने का विडियो वायरल हुआ था, जिसपर जिला प्रशासन की तरह से न तो जांच की गई और न तो कोई कार्रवाई हुई, इसी तरह कल नया मामला तहसील परिसर में देखने को मिला। जिस पर श्री पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री से ट्वीट के माध्यम से तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को देकर दोनों मामलों में सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिससे पुनः भविष्य में इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जा सके। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु प्रताप सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्वांचल नव निर्माण छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह, रालोद घोरावल विधानसभा प्रभारी रोहित सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत द्विवेदी, संतोष यादव, सुरेंद्र जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।