सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
केंद्र सरकार के नए वित विधेयक में पेंशनरों के हितों पर कुठारा- घात करने. वाले प्रावधानों के खिलाफ अपना आक्रोश की अभिव्यक्ति हेतु तहसील के पेंशनरों ने पेंशनर्स भवन में एक बैठक का आयोज रखा गया। सभी पेशनरों द्वारा इस काले कानून की घोर भर्तष्ना,की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीकानेर जिला उपाध्यक्ष श्याम महर्षि ने की।आयोजित बैठक में अपने विचार रखते हुए उन्होने कहा कि यह काला कानून तो पेशनर्स के लिये बड़ा झटका है,सरकार को इस वित विधेयक के प्रावधानों को पुनर्विचार कर वापिस लेने की आवयकता ही समाधान है स्थानीय शाखा के मंत्री सत्यनारायण योगी ने भी कहा कि अगर केंद्र सरकार इस काले कानून को वापिस नहीं लेगी तो पूरे प्रदेश के पेंशनर्स को आंदोलनात्मक रूख अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा।उन्होने यह भी कहा कि इस आज के ज्ञापन दिये जाने के बाद आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बढाया जायेगा। उपाध्यक्ष सत्यदीप ने कहा कि वित विधेयक पेंशनरों को अपने हितों के विरूद्ध हुए काले फैसले के विरूद्ध सड़क पर उतरना होगा और आमरण अनशन पर उतरना होगा,पूर्व अध्यक्ष भंवर भोजक ने पेशनरों को एकजुटता रखने का आह्वान किया। अपने विचार रखते हुए डालूराम जी ने कहा कि पेंशनरों के हितों के विरूद्ध पारित विधेयक विरोध हमारा मौलिक अधिकार है।इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की आयेगी। बैठक समापन के उपरांत तय हुआ कि इस काले वित विधेयक के खिलाफ उपखंड अधिकारी को केंद्र सरकार तक पेंशनरों की आवाज पहुंचाने ज्ञापन दियाा जाये। सभी ने सर्व सम्मति से इसे स्वीकृति दी। उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु तय प्रतिनिधि मंडल में भंवर भोजक दीपचंद गोपीराम नाई,थानमल भाटी,भवानीशंकर स्वामी रामनिवास पूनिया,डूगरराम गोदारा,नारायण नाई हरफूल सिंह,लक्ष्मी-नारायण दर्जी,सीताराम स्वामी व सत्यदीप व अन्यान्य पेशनर्स शामिल रहे । उन्होने पेंशनर्स हित के खिलाफ विरोध प्रस्ताव ज्ञापन सौंपा।