श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
स्थानीय अग्रसेन भवन में महिला मंडल द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन श्री अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस मौके पर 06-12 व 13-18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के बीच डांस कम्पीटीशन करवाया गया। महिलाओं के लिए 01 मिनट में स्वास्तिक बनाना व (06 से 12) वर्ष के बच्चों के लिए 01 मिनट में रोमन नंबर बनाना व बाल गेम का आयोजन हुआ। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ट्रॉफी गेम (2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिये), निबंध प्रतियोगिता (06 से 12 व 13 से 18) वर्ष के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संजू सोनी, पुष्पा सैनी, मोनिका देवी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता नामों की घोषणा की गई।
01 अक्टुबर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष कुलदीप बंसल, मंत्री प्रमोद गोयल, मनोज अग्रवाल, संगम गुप्ता, सुरेश चौधरी, हेमंत मोरीजावाला, दीपक तातारपुरिया, महिला मंडल से कार्यवाहक अध्यक्ष लाजवंती देवी, महामंत्री जया बिरमीवाल, अल्का बंसल, रेणू अग्रवाल, इन्दू अग्रवाल, अंजली सवाईका, चंदा अग्रवाल, निशा, अनीता गोयल, मोना गोयल, प्रतीक्षा, शालिनी दीवान, शीतल गोयल, रेणू जिंदल, मीना चौधरी, बीना गोयल, आकांक्षा बंसल सहित अनेक महिलायें व बच्चे मौजूद रहे।