ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने किए हाल बेहाल, बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश की संभावनापूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की तबीयत बिगड़ी, पीबीएम अस्पताल में भर्तीगौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का दो दिवसीय मेला आज से, तैयारियां पूरीसोनभद्र -*नगवां एडीओ पंचायत के अजब – गजब कारनामें जिस पंचायत सचिव की शिकायत की गई है उसे ही बना दिया जांच अधिकारी*पशु चिकित्सक विदाई समारोह के पार्टी में व्यस्त एक तरफ गाय के बछड़े ने तोडा दम सूचना के बाद भी नहीं आए डॉक्टरमां बगलामुखी मंदिर में हवन पूजन करने वाले पंडित ने हवन पूजन के नाम पर राजस्थान की महिला से अपने खाते में डलवाये 35 हजार रुपएसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथनींद में क्यों लगता है जैसे गिर रहे हों आप? यहां जानें सोते समय झटका लगने की वजह9 अप्रैल 2025 बुधवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथसिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण – खाद्य संरक्षा मानकों पर विशेष जोरअपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षणउन्नाव।अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त व तीन अभियुक्ता गिरफ्तारसुरेश चंद्र सेन पवार ने शिकारपुरा में समाज की एकता की मिसाल कायम करते हुए रचाया विवाह सम्मेलन का इतिहास लायन अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा द्वारा गोद ली गई आंगनबाड़ी केंद्र हलाली कॉलोनी के पीछे 32/142को कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र से किया सम्मानितदेश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है: महेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने एमएमएमएम 2024 का उद्घाटन किया।

www.satyarath.com

😊 Please Share This News 😊


Rajat Bisht
Spread the love

• इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने एमएमएमएम 2024 का उद्घाटन किया।

www.satyarath.com

नई दिल्ली : इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने व्यापक कार्यक्रम एमएमएमएम 2024 का उद्घाटन किया। इसमें “धातु उत्पादन में प्रक्रिया और उत्पाद नवाचार” पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और ग्रीन स्टील उत्पादन पर ओपन सेमिनार शामिल है। इनका आयोजन हाइवे इंडिया लिमिटेड, आईआईएम दिल्ली चैप्टर, मेटलॉजिक पीएमएस और वर्ल्ड मेटल फोरम ने किया है। यह व्‍यापक कार्यक्रम 27 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक यशोभूमि में आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री ने इस्पात क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों और सामग्री दक्षता की सराहना की, जिसने वैश्विक इस्पात उत्पादन को पहले के दौर में कुछ किलोग्राम से बढ़ाकर 2 बिलियन टन के करीब पहुंचा दिया है और वैश्विक क्षमता 2.5 बिलियन टन के करीब पहुंच गई है।

www.satyarath.com

श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भारत और वैश्विक स्तर पर स्टील की मांग बढ़ती रहेगी। भारतीय स्टील का भविष्य उज्ज्वल है और वर्तमान में यह 178 मिलियन टन की क्षमता और वित्तीय वर्ष 2024 में 144 मिलियन टन के उत्पादन के साथ दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

मंत्री ने कहा कि इस्पात क्षेत्र अपने जीवन चक्र के महत्वपूर्ण मोड़ पर है और भविष्य की दिशा इसकी प्रक्रियाओं में डिजिटलीकरण और पर्यावरणीय कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए उत्सर्जन स्तर घटाने के लिए टिकाऊ इस्पात उत्पादन पर आधारित होगी।श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर, 2021 को सीओपी26 में वादा किया था कि भारत 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को 45 प्रतिशत से अधिक घटा देगा और वर्ष 2070 तक नेट ज़ीरो लक्ष्य हासिल कर लेगा।

वैश्विक इस्पात क्षेत्र कुल उत्सर्जन में औसतन ~8 प्रतिशत योगदान देता है, जिसमें उत्पादित कच्चे इस्पात की प्रति टन 1.89 टन CO 2 की उत्सर्जन तीव्रता होती है। माननीय मंत्री ने कहा कि हालाँकि, भारत में यह क्षेत्र प्रति टन कच्चे इस्पात के उत्पादन पर 2.5 टन CO 2 की उत्सर्जन तीव्रता के साथ कुल उत्सर्जन में लगभग 12 प्रतिशत का योगदान देता है।

मुद्दे की तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए इस्पात मंत्रालय ने हाल ही में “भारत में इस्पात क्षेत्र की ग्रीनिंग: रोडमैप और कार्य योजना” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट इस्पात क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में मार्ग परिभाषित करने के लिए इस्पात मंत्रालय द्वारा गठित 14 कार्य बलों की सिफारिश के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सामग्री दक्षता, कोयला आधारित डीआरआई से प्राकृतिक गैस आधारित डीआरआई में प्रक्रिया परिवर्तन, कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (सीसीयूएस) और स्टील में बायोचार के उपयोग सहित प्रौद्योगिकियों पर गहन सिफारिशें शामिल हैं।

इस्पात मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री एन एन सिन्हा ने कहा कि बीसीजी की हालिया रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि डीकार्बोनाइजेशन मार्ग अपनाने वाली कंपनियां अपनी आय में सुधार करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उपर्युक्‍त रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनियां आंतरिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करके अपनी उत्सर्जन तीव्रता में 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक सुधार करने में सक्षम हो सकती हैं। भारतीय इस्पात कंपनियों को अब आगे आना चाहिए क्योंकि सरकार ने पहले ही स्पष्ट रास्ता बना दिया है।बीपीसीएल के बिजनेस हेड श्री शुभंकर सेन ने कहा कि भारत पेट्रोलियम के एमएके ल्यूब्रिकेंट्स स्टील उद्योग की प्रभावशाली वृद्धि की प्रतिपूर्ति कर रहे हैं। इसके 2030 तक 300 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है और टिकाऊ प्रथाओं और हरित स्टील उत्पादन पर फोकस बढ़ता जा रहा है।

राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में भारतीय धातु संस्थान-दिल्ली चैप्टर द्वारा धातु उत्पादन में प्रक्रिया और उत्पाद नवाचारों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सम्मेलन खंड और स्मारिका का भी विमोचन किया।राज्य मंत्री ने उद्योग जगत का आह्वान किया कि निम्न कार्बन धातु उत्पादन में परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता प्रक्रियाओं का नवाचार, प्राथमिक और माध्यमिक धातु उत्पादकों, शिक्षाविदों, अनुसंधान एवं विकास संगठनों, पूंजी उपकरण उत्पादकों और धातु का उपयोग करने वाले क्षेत्र के बीच मजबूत सहयोग ही है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+39
°
C
High:+41
Low:+27
Thu
Fri
Sat
Sun
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    08:11