सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम हार्ट केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके शुभचिंतक और समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भाटी की तबीयत पहले भी बिगड़ चुकी थी, जब उन्हें जयपुर में इलाज करवाना पड़ा था। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज जारी था और कल उन्हें ड्रिप भी चढ़ाई गई थी। लेकिन बुधवार अचानक तबीयत और ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें पीबीएम अस्पताल सुबह 10 बजे भर्ती कराया गया। अभी उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम निगरानी रखे हुए है और इलाज जारी है। उनके समर्थक और शुभचिंतक उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।