सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
गौ रक्षक एवं जाखड़ समाज के कुल देवता श्री वीर बिग्गाजी महाराज की पावन धरा शौर्यपीठ धड़ देवली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी व त्रयोदशी को दो दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला बुधवार से प्रारंभ होगा। बुधवार रात्रि को धड़ देवली धाम में विशाल जागरण का आयोजन होगा,जबकि गुरुवार को मुख्य मेला भरेगा। श्री वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मेले के दौरान प्रसाद,खिलौने मनिहारी आदि की अस्थाई दुकानें सज चुकी हैं। यह मेला न केवल आसपास के गांवों और कस्बों से,बल्कि पंजाब हरियाणा, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,गुजरात, बाड़मेर जोधपुर नागौर,पाली,मारवाड़ सहित देशभर से श्रद्धालु से धोक लगाने यहां पहुंचते हैं।
विशाल जागरण में गूंजेंगे भक्ति रस के भजन
मेले के पहले दिन बुधवार रात्रि को होने वाले विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी एवं विमला एंड पार्टी अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगी। भजनों व कथाओं के माध्यम से वीर बिग्गाजी महाराज के जीवन और शौर्य की अमृत वर्षा की जाएगी।