पशु चिकित्सक विदाई समारोह के पार्टी में व्यस्त
एक तरफ गाय के बछड़े ने तोडा दम सूचना के बाद भी नहीं आए डॉक्टर
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
संवाददाता सोयत कला से
मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर में पिड़ावा रोड के मुख्य इमली चौराहा पर एक गाय के बछड़े कि बीमारी कि जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल शर्मा के द्वारा 10 बजे के करीब सुचना सुसनेर के पशु चिकित्सक को दि गई तो पशु चिकित्सक का कहना था कि में आगर में पशु चिकित्सक के विदाई समारोह में जा रहा हूं तो में बाहर हु जब फिर गौ रक्षको के द्वारा पशु चिकित्सालय में जाकर देखा तो पशु चिकित्सालय मैं ताला लगाई दिखाई दिया। वहीं फिर गौ रक्षको ने फिर गाय के बछड़े
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक तड़पता रहा गाय का बछड़ा दम तोड दिया
अधिकारी डा आर सी पंवार से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी
सुचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे पशु चिकित्सक चर्चा करने पर बोले अभी पुरा स्टाफ विदाई समारोह में आया है ?
*हमारे संवाददाता के द्वारा बार-बार डॉक्टर से संपर्क करने पर किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और उठाया तो कहा की हमारे स्टाफ के डाक्टर के विदाई समारोह कि पार्टी में है। तो 3 बजे तक पशु चिकित्सालय खोल दिया जाएगा तो उस यछड़े का जब इलाज कर दिया जाएगा। हम आपको बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख राहुल गेहलोत ने बताया कि यह इन डाक्टरों का हर बार का ऐसा ही नाटक रहता है फिर भी आज तक इन डाक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। जब कि आज भो हमारे कार्यकताओं के द्वारा 3 से 4 बार इस बछड़े के बारे में अवगत कराया गया है तो डाक्टर का जवाब मिला है कि अभी हम विदाई समारोह में हैं आखिरकार यह बेजुबान जानवर जिसे हम गौ माता मानते यह तड़प तड़प कर मार रहे इसके जिम्मेदार आखिरकार कौन जबकि शासन प्रशासन के द्वारा पशुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है तो फिर ऐसी दुविधा किस कारण से जो जानवर तड़प तड़प कर मार रहे हैं और डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाए उनके पास हमेशा किसी न किसी प्रकार का बहाना कर रखते हैं जिससे वह अधिकारी को जवाब दे सके परंतु इसमें जिम्मेदार लोग ही इन जानवर की जान के दुश्मन बन बैठे हैं अन्यथा समय पर पहुंचने पर किसी भी प्रकार के जानवर की जान बचाई जा सकती है