Advertisement

पशु चिकित्सक विदाई समारोह के पार्टी में व्यस्त एक तरफ गाय के बछड़े ने तोडा दम सूचना के बाद भी नहीं आए डॉक्टर

पशु चिकित्सक विदाई समारोह के पार्टी में व्यस्त

एक तरफ गाय के बछड़े ने तोडा दम सूचना के बाद भी नहीं आए डॉक्टर

सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
संवाददाता सोयत कला से
मनोज कुमार माली

सुसनेर नगर में पिड़ावा रोड के मुख्य इमली चौराहा पर एक गाय के बछड़े कि बीमारी कि जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल शर्मा के द्वारा 10 बजे के करीब सुचना सुसनेर के पशु चिकित्सक को दि गई तो पशु चिकित्सक का कहना था कि में आगर में पशु चिकित्सक के विदाई समारोह में जा रहा हूं तो में बाहर हु जब फिर गौ रक्षको के द्वारा पशु चिकित्सालय में जाकर देखा तो पशु चिकित्सालय मैं ताला लगाई दिखाई दिया। वहीं फिर गौ रक्षको ने फिर गाय के बछड़े

सुबह 10 बजे से 2 बजे तक तड़पता रहा गाय का बछड़ा दम तोड दिया

अधिकारी डा आर सी पंवार से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी

सुचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे पशु चिकित्सक चर्चा करने पर बोले अभी पुरा स्टाफ विदाई समारोह में आया है ?

*हमारे संवाददाता के द्वारा बार-बार डॉक्टर से संपर्क करने पर किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और उठाया तो कहा की हमारे स्टाफ के डाक्टर के विदाई समारोह कि पार्टी में है। तो 3 बजे तक पशु चिकित्सालय खोल दिया जाएगा तो उस यछड़े का जब इलाज कर दिया जाएगा। हम आपको बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख राहुल गेहलोत ने बताया कि यह इन डाक्टरों का हर बार का ऐसा ही नाटक रहता है फिर भी आज तक इन डाक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। जब कि आज भो हमारे कार्यकताओं के द्वारा 3 से 4 बार इस बछड़े के बारे में अवगत कराया गया है तो डाक्टर का जवाब मिला है कि अभी हम विदाई समारोह में हैं आखिरकार यह बेजुबान जानवर जिसे हम गौ माता मानते यह तड़प तड़प कर मार रहे इसके जिम्मेदार आखिरकार कौन जबकि शासन प्रशासन के द्वारा पशुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है तो फिर ऐसी दुविधा किस कारण से जो जानवर तड़प तड़प कर मार रहे हैं और डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाए उनके पास हमेशा किसी न किसी प्रकार का बहाना कर रखते हैं जिससे वह अधिकारी को जवाब दे सके परंतु इसमें जिम्मेदार लोग ही इन जानवर की जान के दुश्मन बन बैठे हैं अन्यथा समय पर पहुंचने पर किसी भी प्रकार के जानवर की जान बचाई जा सकती है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!