पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव।
अलवर के महुआ गांव में प्याज की हो रही है बंपर खेती।
गौर तलब है कि इस बार प्याज की बंपर खेती हो रही है किसानों के चेहरे खिले हुए हैं किसानों को उम्मीद है कि इस बार प्याज के अच्छे भाव मिलने वाले हैं किसान फजरू खान ने बताया कि इस बार प्याजों के अच्छे भाव मिलने वाले हैं और इस बार बारिश की वजह से थोड़ा खेती में करने में लेट हो गया बाकी प्याज अबकी बार अच्छी हो रही है और पूरे गांव में अच्छी बंपर खेती हो रही है अलवर से रोहिताश कुमार जाटव की रिपोर्ट