रिपोर्ट- सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
लोकसभा चुनाव के लिए घोषित महा विकास अघाड़ी सीट बंटवारे का समझौता आखिरकार खत्म हो गया है। गुड़ी पड़वा के मौके पर उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और शरद पवार ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी. उस वक्त उन्होंने फॉर्मूले का भी ऐलान किया था. उद्धव ठाकरे (शिवसेना) 21 सीटों पर, एनसीपी (शरद पवार) 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछले कुछ दिनों से महाविकास अघाड़ी में सांगली, भिवंडी और मुंबई की सीटों को लेकर दिक्कत चल रही थी. आज आखिरकार इस पर मुहर लग गई है. सांगली की सीट उद्धव ठाकरे को मिल गई है.महाविकास अघाड़ी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सांगली, भिवंडी और मुंबई लोकसभा सीटों का भी बंटवारा हो गया है। जिसमें सांगली लोकसभा क्षेत्र ठाकरे पक्ष के पास, भिवंडी लोकसभा क्षेत्र शरद पवार पक्ष के पास और मुंबई-उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के पास रहेगा.