Advertisement

‘हम भी कुछ कम नहीं’ अब महिलाएं बनेंगी कुडा कचरा उठाने वाले घंटागाड़ी कि चालक; नगर निगम के ताफे में ९ इलेक्ट्रिक घंटा गाड़ियों का आज किया गया स्वागत

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से

महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने के दृष्टिकोन को लेकर केंद्र ओर राज्य सरकार विभिन्न कार्यक्रम वर्तमान में चला राहा है । इसके अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य की विभिन्न जिलो से 5 नगर निगम को ई घंटा गाड़ी दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका अभियान के तहत मंजूर की गई हैं, जिनमें सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम शामिल हैं। इसके अनुसार आज ये 9 ई घंटा गाड़ियाँ नगर निगम को प्राप्त हुई । नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासन अधिकारी सत्यम गांधी और अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ के मार्गदर्शन में उपायुक्त स्मृति पाटील जी के योजना के तहत ये 9 रिक्षा घंटागाड़ियाँ महिला सहेज समूह की महिलाओं द्वारा चलायी जाएँगी।  आज इन ई-रिक्शा घंटागाड़ियों का निरीक्षण उपायुक्त स्मृति पाटिल और सभी लाभार्थी बचत समूह की महिला चालकों ने किया। साथ ही सभी महिला चालकों को इस ई-रिक्शा घंटागाड़ी की जानकारी भी दी गई। उपायुक्त स्मृति पाटिल और मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर रविंद्र ताटे की उपस्थिति में आज से इन महिला चालकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नागरिक उपजीविका अभियान की व्यवस्थापिका ज्योती सरवदे, स्वच्छता निरीक्षक श्रीकांत मद्रासी, शहर स्तर के संघ की अध्यक्षा पुष्पा सोनवले, कुपवाड़ की अध्यक्षा कविता पवार, नितीन डोंबाले उपस्थित थे। इन 9 ई-रिक्शा घंटागाड़ियों पर सांगली मिरज और कुपवाड़ नगर निगम क्षेत्र के बचत समूह की 9 महिलाएं और 9 सहायक कार्यरत रहेंगी। इस महिला चालक और सहायकों को नगर निगम के द्वारा मजदूरी दि जायेगी । ये 9 रिक्शा घंटागाड़ियाँ शाम को काम करेंगी और नगर निगम क्षेत्र के तीनों शहरों में खाने की गल्लियों और कुछ व्यवसायिक स्थानों पर जाकर कचरा संग्रहण करेंगी। नगर निगम के कमिश्नर सत्यम गांधी के मार्गदर्शन में अब बचत समूह की महिलाएँ इन रिक्शा घंटागाड़ियों को चलाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!