संवाददाता-हेमन्तं नागझिरिया के साथ अविनाश वर्मा की रिपोर्ट
धमनोद । कल से इंदौर के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए नया वैकल्पिक मार्ग तैयार हो चुका है। 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से यह मार्ग चालू कर दिया जाएगा। इस नए मार्ग से वाहनों की धामनोद की ओर जावक बंद कर दी जाएगी। 8.8 किलोमीटर लंबे इस वैकल्पिक मार्ग का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर करेंगी। यह नया मार्ग राऊ-खलघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद देश के सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट, गणपति घाट, पर हादसों को रोकने में सहायक होगा।