जब पुलिस ही शराब पी रही है तो आम जनता पर इतना शासन क्यों ?
सोनहन थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं चौकीदार शराब सेवन के आरोप में किए गए निलंबित।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिले के सोनहन थाना का है। जहां 14 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कैमूर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सोनहन थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० राजीव रंजन एवं अन्य पुलिस कर्मी नशे की हालात में धुत हैं। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष भभुआ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। आपको बताते चलें कि गठित टीम के द्वारा सोनहन थाना पहुंचकर पु०अ०नि० राजीव रंजन चौकीदार xxi/I अमरेन्द्र कुमार पासवान vii/I चन्द्रजीत कुमार से नाम-पता पूछने पर वे अपना नाम-पता बताने के क्रम में उनके मुंह से शराब का गंध आ रहा था। जिसकी पुष्टि भभुआ थाना के ब्रेथ एनालाइजर से पुष्टि की गई।
वही दोषी पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी समेत चौकीदार पर समुचित कार्रवाई किया गया। वही आपको बताते चलें की उनके इस कृत से बिहार में लागू मध्यनिषेध अधिनियम का उलंघन किया गया। एवं पुलिस के छवि की धूमिल किया गया। इस आलोक में पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा दोषियों को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आरोपी पु०अ०नि० राजीव रंजन चौकीदार xxi/I अमरेन्द्र कुमार पासवान vii/I चन्द्रजीत कुमार शराब सेवन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव तारीख 14 सितंबर 2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।