सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शराब के नशे में हंगामा कर रहे होमगार्ड और आर्मी जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भगवानपुर का है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शराब के नशे में होमगार्ड और आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार होमगार्ड भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमावतपुर गांव निवासी प्रदुम्न कुमार उर्फ राधेकृष्ण तथा गिरफ्तार आर्मी जवान व्यास मुनि सिंह दोनों पिता देवव्रत सिंह बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदुम्न उर्फ राधेकृष्ण (होमगार्ड जवान) के सिर में चोट लगा था, जिसका इलाज करवाने के लिए उसका भाई व्यास मुनि सिंह (आर्मी जवान) अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था, जहां सिर में टांका लगाने के दौरान एएनएम निर्मला देवी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उलझ गया तथा शोर-शराबा करने लगा। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना कर दिया। सूचना मिलते हीं जब सीएचसी में पुलिस पहुंची, तो उक्त दोनों जवान बन्धू नशे की हालत में पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए। जिसके बाद पुलिस के उपस्थिति में डॉ मंजर हुसैन द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से उक्त दोनों जवानों का जांच किया गया, तो दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। फिर सब इंस्पेक्टर सह मध निषेध के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आनंद कुमार तथा सब इंस्पेक्टर हरेंद्र पासवान के नेतृत्व में दोनों जवान को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के कराने के दौरान उक्त दोनों जवानों के साथ उनका परिवार भी था, इनमें महिला एवं बच्चे भी शामिल थें। जवानों के परिवार के कुछ सदस्यों के बताए अनुसार वे सभी स्कार्पियो में सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां सगाई में शरीक होने जा रहे थें, इस बीच स्कार्पियो से उतरकर पेशाब करने के दौरान होमगार्ड जवान गिरकर घायल हो गया, जिसके इलाज के लिए उसका भाई राधेकृष्ण उर्फ प्रदुम्न (आर्मी जवान) अपने परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा था। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर सह एंटी लिकर टास्क फोर्स पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सीएचसी के कर्मियों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों हीं जवानों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने उपरांत पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है, पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाही कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी जिला पदाधिकारी व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है। पहले पूछे जाने पर प्रशिक्षण डीएसपी थाना अध्यक्ष अनुशील कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है दोनों को हिरासत में लिया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।