सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लिखमीसर निवासी 31 वर्षीय सुल्तानसिंह पुत्र बुधेसिंह राजपूत ने श्रीडूंगरगढ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह कुनपालसर गांव में शराब की दुकान जय मां भवानी ब्रांच पर सेल्समैन का कार्य करता है। गत 11 अगस्त को शाम 7 बजे वह सब्जी लेने गांव की गुवाड़ में पहुंचा। तो इसी गांव के जगदीश व रामलाल पुत्र पुरखराम जाट,रामचंद्र पुत्र फुसाराम मेघवाल,रूपाराम नायक,जगदीश जाट के भानजे ने उसे घेरकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए मारपीट का वीडियो बनाया। और दारू का ठेका छोड़कर भाग जाने की धमकी दी आरोपियों ने उसकी जेब से 750 रूपए भी निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को दी गई है।