राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
78 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन । प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने किया झंडोतोलन ।
एंकर : 78 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर समस्तीपुर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया । स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह , एसपी विनय तिवारी , जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी , एमएलसी डॉ तरुण कुमार , महापौर अनिता राम , नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे । 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी , खिलाड़ियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिले में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी ।
वंही सामस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने झंडोतोलन कर परेड की सलामी ली ।