राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा लोभी जवाहरलाल नेहरू और कायर गद्दार जिन्ना ने इस देश का बंटवारा कर दिया ।

समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज के दिन को विभाजन की विभीषिका दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के अलग-अलग इलाकों में तिरंगा यात्रा भी निकल गई जो तिरंगा यात्रा समस्तीपुर पटेल मैदान गोलंबर पर पहुंचकर समाप्त हुई ।जिसके बाद सरकारी बस स्टैंड में आयोजित विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। जिन्होंने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का कोई हिंदू या मुसलमान नहीं चाहता था कि देश का बंटवारा हो लेकिन प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश के कारण जिन्ना के जीन और लोभी जवाहरलाल नेहरू के ने इस देश का विभाजन करवा दिया । उन्होंने कहा कि विभाजन के दर्द आज भी लोग महसूस कर रहे हैं । भारत विभाजन के बाद जिस तरह से वहां से आने वाले लोगों के साथ व्यवहार किया गया वह सोचकर आज भी लोगों का मन दुखी हो जाता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर लगातार अग्रसर है और देश के लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण और जागरूकता की भाव जागी जा रही है ताकि फिर कभी इस देश को उसे तरह का दिन नहीं देखना पड़े ।


















Leave a Reply